
नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल का समीकरण हर एक मैच के साथ बदल रहा है. अब तक टूर्नामेंट के अगले दौर में खेलने वाली चार टीमें कौन सी होंगी इस पर से पर्दा नहीं उठा है. 10 टीमों के टूर्नामेंट में 5-5 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की मानी जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए असली टक्कर है. पाकिस्तान ग्रुप ए में दौड़ से लगभग बाहर है. ग्रुप बी से वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड रेस में है. बांग्लादेश और स्कॉटलैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रन की जीत चाहिए कि सारे लीग मैच खत्म होने पर न्यूजीलैंड से कम से कम 18 रन से आगे रहे.
भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में जिस न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से शुरुआत की थी उसी से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सीधी टक्कर है. पाकिस्तान की टीम का अगले दौर में जाना नामुमकिन जैसा है. ऑस्ट्रेलिया 3 लगातार मैच जीतकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर चुका है. भारत और न्यूजीलैंड के 3 मैच में 2 जीत से 4 अंक हैं. पाकिस्तान के पास 3 मुकाबले में 1 जीत से 2 अंक हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेट रन रेट के आधार पर फैसला हो सकता है.