
Baba Siddique Murder News: 12 अगस्त को जब पूरा देश विजयादशमी का पर्व मना रहा था, उसी समय मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी मुंबई में ईद के मौके पर अपनी इफ्तार पार्टियों को लेकर बेहद मशहूर थे. उनकी इन पार्टियों में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक के सितारों की धूम रहती थी. शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त सहित बालीवुड के तमाम बड़े स्टार्स उनकी पार्टियों की शान बनते थे. बाबा सिद्दीकी को सुनील दत्त का भी काफी करीबी माना जाता था. बाबा सिद्दीकी को इस बात के लिए जाना जाता था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दो खानों, सलमान और शाहरुख के बीच दोस्ती कराई थी.
गोली मार कर की गई हत्या
आज शनिवार को उस समय मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने ऑफिस से बाहर निकल रहे थे. हमलवरों ने बाबा सिद्दीकी पर उनके ऑफिस के बाहर गोलियां चलाईं. बाबा सिद्दीकी इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुंरत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.