
नई दिल्ली (Board Exams 2025). सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी, बिहार, एमपी, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच होंगी. 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल नवंबर-दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा. 2025 में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इन दिनों फाइनल तैयारी में जुटे हुए हैं. आप चाहें तो 4-5 महीने की तैयारी में भी 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकते हैं.
क्या बोर्ड परीक्षा की तैयारी 4 महीने में की जा सकती है? किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पूरे साल मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन आप चाहें तो डबल मेहनत के साथ कम समय में भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए 4 महीने तक अपना पूरा फोकस सिर्फ बोर्ड परीक्षा पर ही बनाकर रखें. कुछ समय के लिए सोशल मीडिया व अन्य डिस्ट्रैक्शन से दूरी बनाकर रखने से भी बहुत मदद मिलेगी. जानिए 4 महीने की तैयारी में 10वीं बोर्ड परीक्षा टॉपर कैसे बनें.
Board Exam Preparation Tips: 4 महीने में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने और 10वीं में टॉप करने के लिए अभी से कमर कस लें. अगले कुछ महीनों तक स्ट्रिक्ट टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करें और अपना वक्त बर्बाद न करें.