Breaking
Fri. Mar 21st, 2025

हमारे बीच काफी मतभेद हैं ,हम लोग अलग अलग रह रहे हैं : रंजीत रंजन

Spread the love

लॉरेंस विश्नोई को लेकर सुर्खियों में आए पप्पू यादव अब नए नई झंझट में फंसते नजर आ रहे हैं। लॉरेंस गैंग से मिली धमकी के बीच पप्पू यादव सरकार से z सुरक्षा को लेकर दो दो हाथ के मूड में हैं  । इसी बीच मीडिया के दिए बयान में रंजीत रंजन ने कहा “हमारे बीच काफी मतभेद हैं और डेढ़ दो सालों से हम साथ भी नहीं रह रहे हैं। उनके बयान से मेरे और मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है।यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है ।”

रंजीत रंजन राजसभा संसद और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं उनके बयान गंभीरता से लिए जा सकते हैं फिर भी मीडिया को यह कहना कि मुझे इस सबसे कोई मतलब नहीं है तब जबकि पति के जीवन पर थ्रेट हो वो भी लॉरेंस विश्नोई जैसे अंडरवर्ल्ड से । एक चर्चा का विषय बनना लाजिमी है कि क्या रंजीत रंजन पप्पू यादव से तलाक ले रही है ?  आपको बताते चलें कि पप्पू यादव और श्रीमती रंजीतवरंजन की लव मैरेज हुई थी । पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हरकुड यह स्वीकार किया था किरनजीत रंजन को  टेनिस खेलते देख पप्पू यादव दिल दे बैठे पर शादी के लिए बहुत मशक्कत झेलनी पड़ी थी ।

लॉरेंस विश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म करनेवाला बयान देकर पप्पू यादव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया फिर बाबा सिद्दीकी के बेटे से मिलकर और उन्होंने और टूल दे दिया ।अब लॉरेंस गैंग से रेस्ट इन पीस की सीधी धमकी मिल रही है तो पप्पू यादव ने सरकार से z सुरक्षा की मांग की । सोशल मीडिया पर लोग तमाम बाते कह रहे हैं पर अचानक यह बयान कोई अलग मोड़ देने और लॉरेंस से तनातनी को  खत्म करने का इंडिया है या कुछ और कहा नहीं जा सकता ।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *