वायरल फोटो मुशहरी प्रखंड मुजफ्फरपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का बताया जा रहा है जहां एक गार्ड मरीज को इलाज करते दिख रहा है ।
निश्चय ही डॉक्टर नदारद होंगे तभी यह मामला है । नीतीश कुमार के सुशासन की बखिया उधेड़ते इस वायरल तस्वीर पर गौर फरमाइएगा और हां प्रजातंत्र इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है ।