बेलागंज विधानसभा उपचुनावके दौरान प्रशांत किशोर मगध टाईगर के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय चुन्नू शर्मा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं। तस्वीरें वायरल होती हैं।इसके बाद जेहन में एक सवाल उठता है क्या भूमिहार ने अब अपना नेता स्थापित कर दिया है जैसा मल्लाहों ने फूलन देवी जी को लेकर या राजपूत ने शेर सिंह राणा या कुशवाहा ने अशोक महतो को लेकर स्थापित किया है ?
चुन्नू शर्मा जी को भूमिहार समाज शहीद की उपाधि देता रहा है लेकिन चाहे ब्रह्मेश्वर मुखिया हो या चुन्नू शर्मा राजनीति के नेताओं ने किनारा करना ही उचित समझा है । स्थानीय वोट बैंक ही सही लेकिन भूमिहार के नब्ज को बड़ी करीब से छू गए प्रशांत किशोर ।